[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

खेत में कार्य करते युवा की दर्दनाक मौत

रूण फखरुद्दीन खोखर



गांवों में शोक की लहर

रूण-निकटवर्ती गांव चिताणी में मंगलवार सुबह खेती कार्य करते युवा की करंट से दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के तहत मंगलवार को सुबह लगभग 5 बजे तेजाराम ( 32) पुत्र मोडाराम जाट निवासी चिताणी अपने कृषि फार्म पर ही सोया हुआ था और सुबह 5 बजे जैसे ही बिजली आने का समय हुआ तो उठा और मोटर चालू करने के लिए जैसे ही स्टाटर के हाथ लगाया तो अचानक 11 केवी का करंट प्रवाहित होने से तेजाराम घायल हो गया।

चिल्लाने पर आस पड़ोस के पड़ोसियों ने आकर उसको संभाला और मुंडवा अस्पताल लेकर गए ,जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अभिभावक मदनलाल सारण ने बताया कि मोडाराम के इकलौते पुत्र की खेती के कार्य करते हुए करंट से मौत होने की रिपोर्ट भावंडा थाने में दर्ज कराई गई है, जिसकी जांच हेड कांस्टेबल डालूराम कर रहे हैं वहीं उनके आकस्मिक निधन की खबर सुनकर उनके रिश्तेदारों सहित आसपास के गांवों में शोक की लहर छा गई।

गौरतलब हैं कि 15 दिन पहले ही तेजाराम के साला भटनोखा निवासी सुरेश गालवा की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी जिसकी जांच अभी पुलिस कर रही है। इस प्रकार दोनों परिवारों में एक बार फिर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]