[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

68वाँ विशिष्ठ रेल सेवा पुरस्कार समारोह -2023, जयपुर रेल मंडल को मिलेगी 6 कार्यकुशलता शील्ड।



फुलेरा (दामोदर कुमावत)
उत्तर पश्चिम रेलवे पर विशिष्ठ रेल सेवा पुरस्कार समारोह शुक्रवार 22 दिसंबर2023 को रेलवे अधिकारी क्लब “उत्सव भवन” जगतपुरा जयपुर में मनाया जा रहा है। समारोह में उत्तरपश्चिम रेलवे जयपुर महाप्रबंधक द्वारा चयनित मंडलों व यूनिटों को उत्कृष्ट कार्यो केलिए कार्यकुशलता शील्ड प्रदान की जाएगी ।

इस वर्ष डी आर एम विकास पुरवार के नेतृत्व में जयपुर मंडल द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया है अतः 68वें विशिष्ठ रेल सेवा पुरस्कार समारोह में जयपुर मंडल को 6 कार्यकुशलता शील्ड दी जाएगी। इस वर्ष लेखा विभाग- लेखा समग्र दक्षता शील्ड, वाणिज्य विभाग-समग्र दक्षता शील्ड,इंजीनियरिंग-ट्रैक शील्ड, यांत्रिक विभाग सर्वश्रेष्ठ रेक अनुरक्षण शील्ड,चिकित्सा विभाग- सर्वश्रेष्ठ अस्पताल रख रखाव शील्ड,संकेत एवं दूरसंचार विभाग-दूरसंचार शील्ड दी जाएगी।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]