[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

उ प रेलवे पर इस वर्ष नवम्बर माह तक 667 किमी ट्रेक विद्युतीकरण।अब तक 4634 रूट किमी ट्रेक विद्युतीकरण किया, 138जोड़ीट्रेनों का संचालन इलेक्ट्रिक ट्रेक्ष्शन पर किया जा रहा है।


फुलेरा (दामोदर कुमावत)
उत्तर पश्चिम रेलवे पर पर्यावरण अनूकुल रेल संचालन के लिए ब्रॉडगेज लाइनों का विद्युतीकरण का कार्य तीव्र गति के साथ किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे पर वर्ष 2023-24 में नवम्बर माह तक 667 किमी ब्राडगेज लाइनों का विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण किया गया। उ प रेलवे पर अब तक कुल 4634 किलोमीटर रेलमार्ग का विद्युतीकरण कार्य पूर्ण किया जा चुका है।


उ प रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि महाप्रबन्धक अमिताभ के कुशल दिशा-निर्देशन में रेल विद्युतीकरण के कार्य तीव्र गति से किए जा रहे है। इस रेलवे पर विद्युतीकरण के कार्य को विगत वर्षों के बजट में प्राथमिकता प्रदान की गई है। उत्तर पश्चिम रेलवे पर अब तक 4634 रूट किलोमीटर रेल लाइन पर विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। वर्ष 2023-24 में नवम्बर माह तक कुल 667 किलोमीटर रेलमार्ग का विद्युतीकरण किया गया है,

जिसमें डीडवाना-डेगाना (63 किलोमीटर), श्रीगंगानगर -गजसिंहपुर (68 किमी), पीपाड़ रोड-मेड़ता रोड (56 किमी) समदडी- जालौर (57 किमी), खारवाचांदा-जयसमंद रोड़ (38 किमी), बाडमेर-गडरा रोड (81 किमी), पीपाड रोड-राई का बाग (43 किमी),भीखमखोर-फलौदी (56 किमी), गडरा रोड- मुनाबाव (39 किमी), बीकानेर-लालगढ(9किमी) लालगढ़-नोखडा (83 किमी)और नोखडा-फलौदी (74 किमी) रेलमार्गों का विद्युतीकरण के कार्य पूरा किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे पर अब तक 4634 किलोमीटर रेलखण्ड के विद्युतीकरण का कार्य पूरा किया गया है। वर्तमान मेंं उत्तर पचिम रेलवे पर 138 जोड़ी रेलसेवाएं विद्युत ट्रेक्शन पर संचालित की जा रही है।उत्तर पश्चिम रेलवे पर सभी रेलमार्गों के विद्युतीकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं विद्युतीकरण होने से ट्रेनों की रफ़्तार बढ़ेगी जिससे यात्रा समय में बचत होगी साथ ही डीजल की जगह बिजली के प्रयोग से पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा व राजस्व में भी बचत होगी।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]