[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

दैनिक रेलयात्री संघ (एकी) ने24-27 दिसंबर के मध्य फुलेरा-जयपुर-फुलेरा की ट्रेन संचालन की मांग की।


फुलेरा (दामोदर कुमावत) दैनिक रेलयात्री संघ (एकी) ने जयपुर मंडल रेलप्रबंधक को पत्र लिखकर ज्ञापन दिया है कि रेल प्रशासन द्वारा 24 से 27 दिसंबर तक फुलेरा-जयपुर-फुलेरा के मध्य दो जोड़ी प्रमुख ट्रेनों का आवागमन निरस्त किया गया है।

जिनमें 09629, 09630 फुलेरा जयपुर फुलेरा तथा 22987, 22988 यह दो ट्रेनें प्रातः कॉल व दो ट्रेनें सांयकल है। इन ट्रेनों में फुलेरा तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से प्रतिदिन अपनी रोजी- रोटी के लिए हजारों लोग आवागमन करते हैं, यदि चार रोज यह ट्रेनें बंद रही तो रोजमर्रा की दिहाड़ी वाले मजदूर वर्ग को रोजी-रोटी के लाले पड़ जाएंगे, रोजमर्रा के दिहाड़ी मजदूरों की परिस्थितियों को मध्य नजर रखते हुए 24 से 27 दिसंबर के मध्य ट्रेनों के संचालक को रोजमर्रा की तरह करने का आग्रह किया है,

दैनिक रेल यात्री संघ एकीकृत के अध्यक्ष अशोक वासदेव एवं जैड आरयूसीसी मेंबर भारतभूषण शर्मा ने जयपुर मंडल रेल प्रबंधक को एक ज्ञापन देकर देनिक यात्रियों एवं रोजी-रोटी के लिए आवागमन करने वाले मजदूर वर्ग के बारे में रेल प्रशासन को अवगत कराते हुए यह मांग रखी है।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]