[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

अयोध्या मे भगवान श्रीराम के भव्य मन्दिर के उद्घाटन समारोह मे श्रद्धांलुओं के आमंत्रित करने के लिए अक्षत कलश पहुंचा रियाँबड़ी।

लोकपाल भण्डारी

रिया बड़ी अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण उद्घाटन समारोह में श्रद्धालुओं को आमंत्रित करने के लिए अक्षत कलश के रियाँबड़ी पहुंचने पर संतो के सानिध्य में पहुंचे बजरंग दल,भाजपा एवं समस्त सनातनी श्रद्धालुओं द्वारा रायका बाग में अक्षत कलश लेकर पहुंचे साधु संत एवं बजरंग दल के युवाओं का स्वागत किया गया।वहीं सनातनी श्रद्धालु अक्षत कलश के नतमस्तक हुए।

रियाँबड़ी विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्त्ता शतीश शर्मा ने बताया कि अयोध्या से संतों के सानिध्य में आए अक्षत कलश जो भव्य श्री राम मंदिर उद्घाटन समारोह में श्रद्धालुओं को आमंत्रित करने के लिए अयोध्या से आए हैं रियाँबड़ी के रायका बाग में इन अक्षत चावलों को डीजे के द्वारा धार्मिक जुलूस के रूप में चारभुजा मंदिर लेकर पहुंचे साथी ही जय सियाराम के नारों से वातावरण गूंजायमान हो गया तत्पश्चात चारभुजा मंदिर में यह अक्षत 30 दिसंबर तक भगवान के मंदिर में ही रखे रहेंगे इसके पश्चात सनातनी श्रद्धालुओं द्वारा संपूर्ण रियाँबड़ी उपखंड क्षेत्र के गांव में 1 जनवरी से 4 जनवरी तक यह अक्षत गांव में निमंत्रण के रूप में प्रदान किए जाएंगे।

अक्षत कलश कि शोभायात्रा में शिव बगीचे से शुरू होकर कस्बे के मुख्य मार्ग होते हुए चार भुजा मन्दिर पहुँचे। शोभायात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद के सह संयोजक सत्यनारायण वैष्णव , प्रखंड अध्यक्ष राजेन्द्र ओझा , सतीष,महेंद्र सैनी, बनवारीलाल खण्डेलवाल,हनुमान,मुरारी खण्डेनवाल, संजय सामरिया रामदेव खालिया, कैलाश टेलर सहित अन्य सनातनी युवा , महिला श्रदालु मौजूद रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]