
(दामोदर कुमावत) कस्बे के समीप ग्राम काचरोदा में गत 5 वर्षों से बंद पड़े आरओ बी का निर्माण कार्य पून: शुरू करवाने के लिए ग्राम का एक शिष्ट मंडल पंचायत समिति सदस्य नेमीचंद कुमावत के नेतृत्व में पूर्व विधायक निर्मल कुमावत से मिलकर पुलिया के बंद पड़े निर्माण कार्य को पुन: शुरू करवाने की मांग की ।

शिष्ट मंडल का कहना है कि गत 5 वर्ष पूर्व भाजपा के शासनकाल में ग्राम काचरोदा में रेल संम्पार संख्या 249 पर यातायात सुविधा के लिए औवर ब्रिज का निमार्ण कार्य शुरू किया गया था ।किंतु इस बीच सत्ता परिवर्तन के बाद कांग्रेस के शासनकाल में इस पुलिया का निर्माण का कार्य बंद हो गया। इससे फुलेरा से जयपुर हिरनोदा भन्दे बालाजी बोराज सहित अन्य गांवो में आने-जाने के लिए रेल संपर्क संख्या 249 से होकर आना जाना पड़ता है जो तीन- तीन रेल लाइन निकलने से यह समपार फाटक अधिकांश समय मे बंद पड़ी रहती है जिससे अपने रोजी-रोटी के लिए रेलगाड़ी मे सफर करने वाले,आपात कालीन सेवा तथा विद्यार्थियों, बीमार सहित अन्य लोग समय
पर अपने गतंव्य स्थान पर नहीं पहुंच पाते। ज्ञापन देने पूर्व उपसरपंच महेंद्र गांधी हेमराज कुमावत , चेतन कुमावत ,कंवरपाल ,विजय कुमावत , सीताराम सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे पूर्व विधायक ने शिष्ट मंडल को शीघ्र ही आर ओ बी का निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू करवाने के लिए आश्वासन दिया ।


Author: Aapno City News







