
नव भारत साक्षरता के तहत एकदिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
जुगलदायमा /मनिष वैष्णव हसोर /भेरुन्दा
गुरुवार को कस्बे के राउमावि में ब्लॉक स्तरीय नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला में प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारियों को एक दिवसीय साक्षरता के अंतर्गत प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

कार्यक्रम की शुरूआत में संबोधित करते हुए कार्यवाहक मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी इन्द्रा रिंणवा ने कहा कि अधिक से अधिक असाक्षरों को चिन्हित कर साक्षर करनें पर ध्यान केन्द्रित किया जाए। दक्ष प्रशिक्षक हरिकिशन मातवा और बाबूलाल रियाड द्वारा नव भारत साक्षरता कार्यक्रम की विस्तार से जानकरी दी गई। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत सत्र 2022 से 2027 तक 5 करोड़ असाक्षरों को साक्षर करनें का लक्ष्य रखा गया है। स्वयंसेवक शिक्षकों को ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यशाला का आयोजन करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम के अन्तर्गत डिजिटल साक्षरता, विधिक साक्षरता के बारें मे भी बताया गया।


Author: Aapno City News







