लोकपाल भण्डारी
रिया बड़ी उपखंड मुख्यालय पर पहाड़ी के पीछे बने होद में युवक का शव मिलने से फैली सनसनी परिवारजन जता रहे हैं हत्या का अंदेशा 30 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मृत्यु वही पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की शुरू मृतक के पिता रामकरण माली ने पुलिस को रिपोर्ट में बताया कि मुकेश कुमार का शव पहाड़ी के पीछे बने हौद में मिला
गुरुवार दोपहर को युवक की मौत की सूचना शहर में सनसनी फैल गई हर कोई सूचना पाकर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे साथी ही पुलिस के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई सूत्रों ने बताया कि एक जना मुकेश को यहां छोड़कर बिस्तर लेने घर गया था।जब बिस्तर लेकर वापस ट्यूबवेल पर पहुंचा तो देखा कि मुकेश की सैंडल में स्वेटर हौद के बाहर पड़े थे। हौद का ढक्कन खुला मिला उसने में देखा तो उसमें मुकेश को पडा देख।
रहा चलते राहगीर को आवाज दी इस दौरान दिनेश माली भी वही पहुंच गया दोनों ने मिलकर मुकेश को बाहर निकाल कर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिया बड़ी पहुंचाया जहां चिकित्सा ने मुकेश को मृत घोषित कर दिया इस घटना की जानकारी मृतक के पिता ने पुलिस को दी परिजनों को मुकेश के मृत होने की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया परिवारजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए
रिपोर्ट सौंपी घटना की सूचना पाकर पादू कला थाना अधिकारी मानवेंद्र सिंह वे रिया बड़ी चौकी प्रभारी भंवरलाल सहित पुलिस जाब्ता ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया परिवारजन खुलासे के बाद ही पोस्टमार्टम करवाने पर अड़े हैं।