[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

पालिका कार्यालयअनुभागों में अनधिकृत रूप से बैठने वालों पर होगी कार्यवाही।


फुलेरा (दामोदर कुमावत) नगर पालिका कार्यालय के सभीअनुभागोमेंअनाधिकृत रूप से व्यक्ति, महिलाजन- प्रतिनिधि के पति, व अन्य नजदिकी रिश्तेदार बैठे रहतेहैं,जिससे नगरपालिका का दैनिक कार्य बाधित होता है व आम जन के कार्यों में बाधा पहुंचती है।

तथा शाखाओं में राजकीय रिकॉर्ड पत्रावलियां खुर्द बुर्द होने की संभावना रहती है, इसके लिए अनधिकृत रूप से लोगों को अनुभागों में बैठ रहने को रोकने हेतु, समस्त शाखा प्रभारी को आदेशित किया जाता है कि किसी भी शाखों में अनादिकृत व्यक्ति अनावश्यक रूप से नहीं बैठे।

यह कार्यालय आदेश जारी करते हुए पालिका अधिशासी अधिकारी शिकैश कांकरिया ने बताया कि राज्य सरकार निदेशक एवं संयुक्त सचिव स्वायत शासन विभाग राजस्थान सरकार जयपुर के आदेश की अनुपालना में उक्त आदेश की शक्ति से पालना की जावे उल्लंघन करने पर संबंधित कर्मचारी/ व्यक्ति के विरुद्ध अनुशासनात्मक न्यायोचित कार्रवाई की जाएगी। उपरोक्त आदेश की सूचना, पालना हेतु पालिका अध्यक्ष, समस्त पार्षदगण, समस्त पालिका अधिकारी, कर्मचारी शाखा प्रभारियों को निर्देशित किया गया है


गौरतलब है कि शुक्रवार 22दिसंबर 23 को पालिका अधिशासी अधिकारी शिंकेश कांकरिया ने फुलेरा नगर पालिका अधिशासी अधिकारी का पदभार ग्रहण किया है काकरिया इससे पूर्व भी फुलेरा नगर पालिका में इस पद पर रह चुके हैं, ईओ कांकरिया ने पदवार ग्रहण करते ही राज्य सरकार के आदेश जारी किए।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]