प्रतिनिधिमंडल ने डिप्टी सीएम दियाकुमारी से मुलाकात कर पुष्कर-मेड़ता रेलमार्ग की मंजूरी दिलाने पर जताया आभार
जुगल दायमा / मनिष वैष्णव भेरुन्दा
क्षेत्र के एक प्रतिनिधिमंडल ने डिप्टी सीएम दियाकुमारी से मुलाकात कर की। प्रधान जसवंत सिंह थाटा के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधिमंडल ने पुष्कर-मेड़ता रेलमार्ग एवं उपखंड मुख्यालय पर आरओबी निर्माण की मंजूरी दिलाने पर डिप्टी सीएम का आभार भी जताया। इस अवसर पर डिप्टी सीएम दियाकुमारी ने कहा कि प्रदेश में जनता ने कांग्रेस के शासन को नकार दिया है। अब डबल इंजन की सरकार प्रदेश में विकास की इबारत लिखेगी। पीएम मोदी ने यहां की जनता से जो वादे किए थे, हम उन सभी वादों को समय पर पूरा करेंगे। राजसमंद संसदीय क्षेत्र में ऐतिहासिक विकास कार्यों की सौगात पीएम मोदी के गुड गवर्नेंस के कारण संभव हुई हैं।
पीएम मोदी के नेतृत्व में गांव, गरीब, किसान, मजदूर, महिला, युवा सभी के विकास के लिए लगातार कार्य किये जा रहे हैं। केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा जनता के हित में लगातार कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार न केवल हर व्यक्ति को भोजन, स्वास्थ्य, आवास आदि की गारंटी दे रही है, अपितु सामाजिक सुरक्षा भी प्रदान कर रही है। देश भर के गांवों में करोड़ों परिवारों को केंद्र की भाजपा सरकार की किसी न किसी योजना का जरूर लाभ मिला है। जब ये लाभ गरीब जनता को मिलता है तो इससे उन लोगों में एक विश्वास बढ़ता है। इसके साथ ही उन लोगों में जिंदगी जीने की एक नई ताकत आ जाती है। विकसित भारत संकल्प यात्रा सरकार की नीतियों का एक प्रतिबिंब हैं। लोगों ने उनको समस्याओं के ज्ञापन भी सौंपे।
ये रहे मौजूद-इस दौरान प्रधान जसवंत सिंह थाटा, क्षत्रिय सेवा समिति अध्यक्ष अजीत सिंह चाँदारुन, गौशाला अध्यक्ष हनुमान सिंह जाखेड़ा, सरपंच प्रतिनिधि सहदेव थारोल, दयाराम पुनिया, निजी सचिव नरेंद्र सिंह, भाजपा नेता युवराज सिंह मांझी, भरत सिंह आंतरोली सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।