68वाँ विशिष्ठ रेल सेवा पुरस्कार समारोह, जयपुर रेल मंडल को मिली 6 कार्यकुशलता शील्ड, 01 अधिकारी व 20 कर्मियों को किया सम्मानित।


फुलेरा (दामोदर कुमावत)
उत्तर पश्चिम रेलवे पर विशिष्ठ रेल सेवा पुरस्कार समारोह रेलवे अधिकारी क्लब “उत्सव भवन” जगतपुरा जयपुर में मनाया गया । समारोह में उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर महाप्रबंधक द्वारा चयनित मंडलों एवं यूनिटों को उत्कृष्ट कार्यो के लिए कार्य कुशलता शील्ड प्रदान की गई ।

इस वर्ष 68वें विशिष्ठ रेल सेवा पुरस्कार समारोह में डी आर एम विकास पुरवार के नेतृत्व में जयपुर मंडल द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने हेतु,विशिष्ठ रेल सेवा पुरस्कार समारोह में जयपुर मंडल को 6 कार्यकुशलता शील्ड दी गई । इस वर्ष लेखा विभाग- लेखा समग्र दक्षता शील्ड, वाणिज्य विभाग-समग्र दक्षता शील्ड,इंजीनियरिंग-ट्रैक शील्ड, यांत्रिक विभाग- सर्वश्रेष्ठ रेक अनुरक्षण शील्ड,चिकित्सा विभाग- सर्वश्रेष्ठ अस्पताल रख रखाव शील्ड,संकेत एवं दूरसंचार विभाग-दूरसंचार शील्ड दीगई,साथही जयपुर मंडल के 01 अधिकारी व 20 कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।


जयपुर मंडल के कार्मिक विभाग – प्रतुल सरोलिया- मंडल कार्मिक अधिकारी, अति विशिष्ट रेल पुरस्कार – सुरेश चंद जांगिड़,वाणिज्य विभाग पूराराम, राकेश कुमार चतुर्वेदी,बिजली इंजीनियरिंग विभाग महेंद्र सिंह मीना,सुरेंद्र कुमार मीना, इंजीनियरिंग विभाग महेंद्र कुमार मीना,रजनेश मीना,यांत्रिक विभाग सुरेश कुमार,यातायातविभाग चंद्र प्रकाशयादव,सतीशकुमार, संकेत एवं दूरसंचार विभाग रजीत सिंह,यातायात परिचालन विभाग सामूहिक शांति कुमार जैन,

सुरक्षा विभाग सामूहिक गजन सिंह,भागीरथ गहरवाल, दिनेश लश्कर,संकेत एवं दूरसंचार विभाग सामूहिक मयंक शर्मा,बृजगोपाल माली,विरेंद्र सिंह,सौरभ आनंद,राजेंद्र कुमार, घनश्याम सैनी को सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि संकेत एवं दूरसंचार विभाग के मयंक शर्मा एवं सौरभ आनंद ने बताया कि हमारे सीनियर डीएसटीई किशन स्वरूप के मार्गदर्शन व सानिध्य में कार्य करने से हमें सफलता हासिल हुई।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer