[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने नागौर आवास पर की जन सुनवाई


रूण फखरुद्दीन खोखर



जनता की समस्यायों का अधिकारियों को प्राथमिकता से निस्तारण करने की है जरूरत

रूण-राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख व खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने रविवार को जयपुर से लौटते ही नागौर आवास पर जन समस्याओं को सुना, इस अवसर पर प्रदेश की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से आए लोगो ने बेनीवाल का अभिनंदन भी किया
*यह आई समस्याएं*



बेनीवाल की जन सुनवाई में खींवसर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में अतिरिक्त पावर ट्रांसफॉर्मर लगाने,पेयजल व सड़को से जुड़ी समस्याओं से आम जन ने विधायक को अवगत करवाया ,विधायक बेनीवाल ने कहा की खींवसर विधानसभा क्षेत्र में अनवरत विकास कार्य जारी रहेंगे और जो वादे चुनाव में जनता से किए उन्हे शीघ्रता से पूरे करने का प्रयास करूंगा ,खींवसर विधायक ने यह भी कहा की चिकित्सा,सड़क,पेयजल से जुड़े विकास कार्यों में खींवसर विधानसभा पहले ही अग्रणी थी और आगे भी अग्रणी रखेंगे



*रूण में विद्युत समस्या को मिटाने के लिए विद्युत अधिकारियों को दिए निर्देश*
दूरभाष पर मीडिया की मांग पर खींवसर विधानसभा क्षेत्र के गांव रूण में बाजी चौक एरिया और इंदिरा कॉलोनी में आ रही विद्युत समस्या को जल्द से जल्द मिटाने के लिए संबंधित विद्युत अधिकारियों को बेनीवाल ने निर्देश देते हुए कहा कि गांव रूण में पुरानी विद्युत लाइनों को हटाकर नई विद्युत लाइन और खराब ट्रांसफार्मरों को जल्द से जल्द बदली किया जाए और उपभोक्ताओं की राय लेकर आवश्यकतानुसार मोहल्लों में नए ट्रांसफार्मर लगवाए जाएं।


*कॉलेज निर्माण में अनियमितता की शिकायत,अभियंता को लगाई फटकार*

खींवसर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खजवाना में निर्माणाधीन सरकारी कॉलेज के निर्माण कार्य में बरती जा रही लापरवाही की शिकायत खजवाना के सरपंच के नेतृत्व में एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने बेनीवाल से की,बेनीवाल ने तत्काल सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियंता को दूरभाष पर लताड़ लगाई और निर्माण कार्य मानकों के अनुरूप करवाने के निर्देश दिए


*यह कहा बेनीवाल ने*

हनुमान बेनीवाल ने विभिन्न समस्याओं के निस्तारण को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देश दिए और कहा की जनता की समस्यायों का अधिकारियों को प्राथमिकता से निस्तारण करने की जरूरत है ,
इस अवसर पर भोपालगढ़ के पूर्व विधायक पुखराज गर्ग,बाड़मेर से रालोपा नेता उम्मेदाराम बेनीवाल सहित खींवसर विधानसभा के दर्जनों गांवों के सरपंच और जन प्रतिनिधि मौजूद रहें ।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]