कछावा व राकसिया के नेतृत्व में टीम पहुंची लक्षमनगढ
लक्षमनगढ 25 दिसंबर। महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान जयपुर का प्रतिनिधि मंडल सोमवार को लक्षमनगढ आया। संस्थान के महामंत्री पूनमचंद कच्छावा व रामप्रसाद राकसिया के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने लक्षमनगढ में निर्माणाधीन महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास का अवलोकन किया
तथा पदाधिकारियों से निर्माण कार्य के साथ साथ संचालित होने वाली भावी गतिविधियों की जानकारी ली तथा निर्माण कार्य व योजना पर संतोष व सहमति जताते हुए निर्माण कार्य में आर्थिक सहयोग के साथ हर संभव मदद करने के लिए आश्वस्त किया।
इस अवसर पर छात्रावास ट्रस्ट के संरक्षक रामगोपाल राकसिया, अनिल कुमार बागड़ी, गिरधारी लाल राकसिया, निर्माण समिति के अध्यक्ष रामावतार सिंगोदिया, निःशुल्क भूमि दान करने वाले दानदाता विनोद गौड, समिति के फाइनेंस कंसल्टेंट झाबरमल सिंगोदिया, महेंद्र चुनवाल, बाबूलाल गौड़, मनोज राकसिया, विनोद सांखला, सुरेन्द्र सांखला सेठों की कोठी ,विकास गौड सहित समिति के पदाधिकारी सदस्य मौजूद थे।