[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

आर,पी,एफ ने फिर किया नेक कार्य,महिला यात्री का ट्रेन में छूटासामान लौटाया।


फुलेरा (दामोदर कुमावत) दिल्ली उदयपुर एक्सप्रेस ट्रेन के कोच नंबर एस- 1 की सीट नंबर 57,60,71 पर एक महिला यात्री नेहा का गुलाबी रंग का हैंडल वाला बैग ट्रेन में छूट गया और यात्रीगण जयपुर में उतर गए, ट्रेन रवाना होने पर इसकी सूचना जयपुर से ट्रेन के टीटीई इंद्रराम गुर्जर को दीगई इसपरआरपीएफ कांस्टेबल रेखसिंह द्वारा उक्त छूटा बैग उतरवा कर के रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट फुलेरा पर पहुंचा दे,

फुलेरा आरपीएफ थाने पर तैनात सहायक उप निरीक्षक कृष्ण कुमार के सामने बैग को खोलकर देखने पर उसमें दो मोबाइल रियल मी 7 ए रेडमी व लेडिस मेकअप का सामान व 1010 रुपए नगद मिले। बाद में बैग की उतारने की जयपुर सूचना दी गई। इसके बाद बाग के मालिक यात्री नेहा के पति सुनील एवं उनके भाई दीपक स्वयं रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट फुलेरा पर उपस्थित होनेपर बैग में पड़े सामान की सही तस्दीक होने पर दीपक की आईडी दिखाने पर सही सलामत लेडीज हैंडल बैग दो मोबाइल एवं 1010 रुपए सपूर्द किया गया।

यह सारी कार्रवाई आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक कृष्ण कुमार ने रूबरू संभलाय गया इस सभी सामान की कीमत उन्होंने ₹20000 बताई। छूटा सामान प्राप्त करते हुए रेल यात्रियों ने रेल प्रशासन व रेलवेसुरक्षाबल को आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]