[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

भारत रत्न से अलंकृत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती बड़े हर्ष व धूमधाम से मनाई।

अटल अटल थे उनकी कथनी और करनी एक थी,
भावुक हुए,के.ना.साहू ।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
भारत रत्न से अलंकृत,पूर्व प्रधानमंत्री,तथा भाजपा के दिग्गज नेता,परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती भा ज पा मंडल फुलेरा के तत्वाधान तथा भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री,पूर्व विधायक निर्मल कुमावत के नेतृत्व एवं जनसंधी व भाजपा संस्थापक कैलाश नारायण साहू के सानिध्य में न्यू कॉलोनी स्थित श्री गणेश मंदिर पर कार्य कर्ताओं में मोदक का प्रसाद वितरित कर बड़े ही हर्षोल्लास तथा धूमधाम के साथ मनाई गई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि निर्मल कुमावत ने अटल बिहारी वाजपेई जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए सभी कार्यकर्ताओ से अटल जी द्वारा बताई राह को आत्म सातकर विपरीत परिस्थिति यों में भी धैर्य और अनु शासन का पालन करते हुए जनहित के कार्यों हेतु सदैव समर्पित रहने का आह्वान किया।इस अवसर पर भाजपा संस्थापक सदस्य कैलाश नारायण साहू ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अटल जी देश की सत्ता रुड पार्टी कांग्रेस के सदा विरोधी रहे

उन्होंने अल्प साथियों और समर्थकों के साथ सदैव विपक्ष की भूमिका निभाते हुए भाजपा को आज देश के सर्वोच्च शिखर पर लादिया, उन्होंने कहा अटल जी नाम से ही अटल थे उन्होंने देश के लिए अपने जीवन का त्याग किया और संपूर्ण जीवन भारतवासियों की सेवा में लगा दिया यह कहते हुए साहू भाव विभोर हो उठे, उन्होंने कहा उनकी कथनी और करनी में अंतर नहीं था,वहीं यादराम जोशी ने भी अटल जी से जुड़े विभिन्न संस्मरण तथा कविताएं सुनाई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह शेखावत ने की,विशिष्ठ अतिथि संजय पारीक महावीरप्रसाद जैन,सुबोध छाबड़ा, हनुमान प्रसाद निठारवाल रहे।मंच संचालन मंडल उपाध्यक्ष सुरेश कुमार सैनी ने किया। इस मौके पर मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष पूनम कुमावत,अंकिताजैन, बीनाशर्मा,एड.सुमित्रासिंह, गीताशर्मा सहित भाजपा पदाधिकारी, पार्षद एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]