[बाबूलाल सैनी] पादूकलां। कस्बे के राजीव गांधी सेवा केंद्र परिसर में सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटलबिहारी वाजपेयी की जयंती बड़े हर्षउल्लास साथ मनाई गई। ग्राम विकास अधिकारी रमेश मीणा ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई।
सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई है। इस दौरान वाजपेयी के छायाचित्र पर सरपंच रामप्यारी देवी फडौदा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।सरपंच रामप्यारी देवी फड़ोदा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटलबिहारी वाजपेयी जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में कठिन परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया । हमेशा सामाजिक समझौता और एकता प्रबल दिया उनके लिए समाज का हर व्यक्ति एक समान रहता है उन्होंने हमेशा देश के गौरव को बढ़ाने के लिए काम किया और अटल बिहारी वाजपेई बताए हुए मार्ग पर उनके आदर्शों अपने जीवन में उतरने की बात कही।
इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि शिवजी राम फडौदा, वार्डपंच दुर्गा देवी सिखवाल, जसु देवी गोरा, हसीना बानो, रामस्वरूप माली, नरसाराम गोरा, भंवरलाल सिखवाल, दिनेश कुमार बेड़ा, छोटू मोहम्मद, इरफान स्या, झुमरलाल सेन,अनुप कुमार सेन, रामनिवास गोरा, लोकेश मेहरा सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा सहयोगिनी सहित ग्राम पंचायत कर्मचारी व स्टाफ मौजूद रहा।