दुर्घटना होने पर चालक को वाहन छोड़कर भाग जाने पर राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी को सोपा ज्ञापन


रिपोर्टर – लोकपाल भण्डारी

रियाँबड़ी (नागौर )

रियाँबड़ी उपखण्ड मुख्यालय के उपखण्ड कार्यालय पर वाहन चालक संघ के अध्यक्ष सोहन नाथ के नेतृत्व मे वाहन चालक संघ सैकड़ो सदस्यों ने राष्ट्रपति के नाम उपखण्ड अधिकारी गोरी शंकर शर्मा को काले क़ानून के विरोध मे हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौपा।

वाहन चालक संघ के सदस्य चन्दनमल ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार ने चालक संघ के विरुद्ध एक ऐसा काला क़ानून पारित किया है जिसमे दुर्घटना होने पर चालक को वाहन छोड़कर भाग जाने पर 10 वर्ष कि सजा का प्रावधान पारित किया है। अगर चालक मोके पर वाहन नहीं छोड़ता तो मोके पर जमा भारी भीड़ चालक को मार देगी।

ऐसी स्थति मे चालक कि दोनों और से मौत निश्चित है। इस क़ानून को वापस लेने कि वाहन चालक संघ ने ज्ञापन देकर राष्ट्रपति से मांग कि है। इस दौरान कमलनाथ मेहरा, सोहननाथ, आरिफ, रामदेव, पुरण, गेंदाराम, शिवराम जाट सहित सैकड़ो चालक संघ के सदस्य मौजूद रहे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer