फुलेरा (दामोदर कुमावत)
उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल पर कार्यरत टी टी आई सोनिया लाठर ने ग्रेटर नोएडा में चल रही राष्ट्रीय महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कल पंजाब की मनदीप कौर जो कि विश्व महिला बॉक्सिंग जूनियर की स्वर्ण पदक विजेता रही को एक तरफा शिकस्त दे कर फाइनल में अपनी जगह बनाई
तथा बुधवार को फाइनल मैच में एस एस बी से दो बार की जूनियर महिला विश्व चैंपियन साक्षी को हराकर उत्तर पश्चिम रेलवे के लिए स्वर्ण पदक हासिल किया है। सोनिया डी सी टी आई रामनिवास चौधरी जो कि स्वयं अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं, के अधीन जयपुर में कार्यरत हैं। सोनिया रेलवे में आने से पहले कुश्ती तथा कब्बड्डी की भी बेहतरीन खिलाड़ी रही है।
सोनिया लाठर बाक्सिगं फेडरेशन आफ इंडिया में बेहतरीन अनुशासित बाक्सर के रुप में जानी जाती है।वर्ष 2016 की विश्व महिला बाक्सिगं की रजत पदक विजेता रही है तथा कई अन्तर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय पदक अपने नाम किये है। सोनिया लाठर 2019 में अर्जुन अवार्ड से भी सम्मानित है