डिस्काम ने जला ट्रांसफार्मर बदली करके उपभोक्ताओं को दी राहत


रूण- फखरुद्दीन खोखर



63 की जगह 100 केवी का लगाया ट्रांसफार्मर

रूण-गांव रूण में इंदिरा कॉलोनी में जले ट्रांसफार्मर को विद्युत विभाग ने बदली करके विद्युत सप्लाई चालू कर दी हैं। मला भाई और अमीन मिस्त्री ने बताया यहां पर 63 केवी का ट्रांसफार्मर लगा हुआ था, मगर लोड ज्यादा होने की वजह से बार-बार ट्रांसफार्मर की केबिल ,खुंटीया जल जाती थी, ऐसे में ट्रांसफार्मर भी अत्यधिक लोड की वजह से जल गया,

इन्होंने मीडिया के मार्फत बिजली विभाग से यहां पर बड़ा ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की जिसको विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता पवन कुमार कुमावत ने मानते हुए हाथों-हाथ 63 केवी की जगह 100 केवी का ट्रांसफार्मर लगवा दिया, वही कॉलोनी वासियों के सहयोग से तालाब की दीवार के अंदर लगे हुए इस ट्रांसफार्मर को बाहर लगा दिया गया है, इन्होंने बताया कि ट्रांसफार्मर बाहर लगने से अब ट्रांसफार्मर में किसी प्रकार की समस्या होने पर चारदीवारी फांदकर जाना नहीं पड़ेगा।

इस मौके पर मुनीर अली, जावेद अली, शेर मोहम्मद ,फरीद अली, नौशाद अली ,मला भाई , अली कुरेशी, शेर मोहम्मद सांई और अमीन अली ने इस कार्य को करने में विशेष सहयोग दिया। इन्होंने बताया कि इस ट्रांसफार्मर पर कॉलोनी के 20 अन्य उपभोक्ताओं को भी जोड़ दिया गया है। वहीं बिजली कार्मिक रामसिंह मीणा और मुकेश शर्मा ने नए ट्रांसफार्मर से सप्लाई चालू कर दी। कॉलोनी वासियों ने विद्युत विभाग और मीडिया को धन्यवाद देते हुए खुशी का इजहार किया है।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer