नाथद्वारा। वैष्णव सम्प्रदाय की प्रधान पीठ श्रीनाथजी मंदिर में तिलकायत के निजी सचिव पर मंदिर के एक सेवा कर्मी द्वारा सूचना के अधिकार तहत जानकारी मांगने पर धमकाने का आरोप लगाते हुए राज्य सूचना आयोग को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की गई है।
प्राप्त जानकारी अनुसार मंदिर के सेवाकर्मी संदीप सनाढ्य द्वारा मंदिर मंडल प्रशासन से सूचना के अधिकार तहत 14 दिसम्बर 2023 को आवेदन करते हुए तिलकायत के निजी सचिव लीलाधर पुरोहित की योग्यता, अधिकार व मानदेय आदि से जुड़ी संबंधित जानकारी मांगी गई थी। मंदिर मंडल प्रशासन द्वारा आवेदन स्वीकार करते हुए शुल्क वसूलते हुए रसीद क्रमांक 205 दिनांक 16 दिसम्बर 2023 जारी की गई।
निजी सचिव पर गंभीर आरोप लगाते हुए सनाढ्य ने पत्र में लिखा कि आवेदन करने की जानकारी मिलने पर उसे मंदिर सेवा से बंद करने व जान से मारने धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने सूचना आयोग को सूचित कर कार्यवाही की मांग की है।