[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

रूण में बाजी चौक का जला ट्रांसफार्मर विद्युत विभाग ने किया बदली

रूण फखरुद्दीन खोखर

उपभोक्ताओं को मिली राहत

रूण-गांव रूण के बाजी चौक एरिया में जले हुए ट्रांसफार्मर को गुरुवार देर शाम को बिजली विभाग ने बदली कर दिया। उपभोक्ता अशफाक अली सैयद, आसीद अली पांडू, मोहम्मद इकबाल गोरी, कालू पांडु ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से यहां पर लगे हुए ट्रांसफार्मर में दो फेस जलने की वजह से पूरे घरों में बिजली नहीं आ रही थी,

ऐसे में इस कॉलोनी के उपभोक्ता काफी परेशान थे, ऐसे में मीडिया की देखरेख में यांत्रिकी पर्यवेक्षक रामसिंह मीणा और विद्युत कार्मिक मुकेश शर्मा ने इस खराब ट्रांसफार्मर को देखा और नाकारा घोषित किया, इसके पश्चात फैलियर रिपोर्ट बनाकर ट्रांसफार्मर मुंडवा भेजा गया, उपभोक्ताओं द्वारा अधीक्षण अभियंता एफ आर मीणा नागौर को इस ट्रांसफार्मर के बारे में भी अवगत कराया गया ततपश्चात इनके दिशा निर्देश पर ट्रांसफार्मर बदली हुआ।

जहां से कनिष्ठ अभियंता पवनकुमार कुमावत की देखरेख में गुरुवार देर शाम को 100 केवी का ट्रांसफार्मर यहां पर भेजा जिसको रात्रि 8 बजे तक इस ट्रांसफार्मर से जोड़कर सभी उपभोक्ताओं के घरों तक बिजली पहुंचा देने पर कॉलोनी वासियों ने विद्युत विभाग का आभार जताया। वही अधिकारियों ने मीडिया को बताया कॉलोनी वासियों की मांग पर यहां पर जल्द ही एक और ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]