[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

औचक निरीक्षण आयुक्त पिन्टू लाल जाट ने इंदिरा रसोई का किया औचक निरीक्षण, भोजन की गुणवत्ता जांची




रिपोर्टर–विमल पारीक

कुचामनसिटी।


राज्य सरकार की इंदिरा रसोई योजना के अंतर्गत शहर में चल रही इंदिरा रसोई नगर परिषद की देखरेख में संचालित तीन इंदिरा रसोई का शुक्रवार को नगरपरिषद् आयुक्त पिन्टू लाल जाट नगरपरिषद सहायक अभियन्ता व परिषद कर्मचारी कनवर लाल के साथ शहर की कृषि मण्डी , पुराना बस स्टैण्ड एवं पुराना सीकर बस स्टैण्ड पर संचालित तीनो रसोईयों का आकस्मिक निरीक्षण कर इंदिरा रसोई की भोजन शाला में तैयार किए गए खाद्य के आस पास सफाई देखी तथा स्वयं ने रसाई का भोजन खा कर गुणवत्ता की जांच की , रसोईयों में व्यवस्थाएँ सन्तोषप्रद पाई गई।

वक्त निरीक्षण कृषि मण्डी रसोई में 02 कूपन, पुराना बस स्टैण्ड रसोई में 42 कूपन एवं पुराना सीकर बस स्टैण्ड रसोई में 21 कूपन जारी किये जा चुके थे, आयुक्त द्वारा पुराना सीकर बस स्टैण्ड स्थित रसोई में भोजन किया गया, जो गुणवत्तापूर्वक पाया गया। आयुक्त द्वारा रसोई संचालकों को भोजन की गुणवत्ता बनाये रखने, आगन्तुकों हेतु बैठने की पर्याप्त व्यवस्था एवं माकूल सफाई व्यवस्था रखने के निर्देश प्रदान किये गये।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]