
रूण फखरुद्दीन खोखर
रतना सागर तालाब से भोमियासा मंदिर तक पहुंची कलश यात्रा
रूण-अयोध्या में राम मंदिर के शुभारंभ के मौके पर गांव रूण में कलश यात्रा का आयोजन किया गया।

पंचायत समिति मूंडवा के गांव रूण में शनिवार को सुबह 11 बजे रतना सागर तालाब से धर्म प्रेमियों की उपस्थिति में गाजे-बाजे के साथ यह कलश यात्रा भोमियासा मंदिर में पहुंची जहां पर धर्म प्रेमियों की उपस्थिति में 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर शुभारंभ के मौके पर आने के लिए पीले चावल बांटे गए।

इस मौके पर रूण सहित आसपास के गांवो के काफी संख्या में धर्म प्रेमी उपस्थित थे।


Author: Aapno City News







