महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास में सीनियर व जूनियर वर्ग की होगी व्याख्यान माला
विजेताओं को किया जाएगा पुरस्कृत
लक्ष्मणगढ़ 30 दिसंबर। देश की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले की जयंती पर शिक्षा क्षेत्र में सावित्री बाई फुले का योगदान एवं वर्तमान परिपेक्ष में उसकी प्रासंगिकता विषय पर 3 जनवरी बुधवार को दोपहर 12.15 बजे महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास में व्याख्यान माला आयोजित होगी।
यह जानकारी देते हुए महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास ट्रस्ट के महामंत्री महेंद्र चुनवाल व फाइनेंस कंसल्टेंट झाबरमल सिंगोदिया ने बताया कि व्याख्यान माला सीनियर व जूनियर वर्ग की होगी। उन्होंने बताया कि सीनियर वर्ग में अध्ययन कर चुके लक्षमनगढ सैनी समाज के लोग भाग लेंगे जबकि जुनियर वर्ग में कक्षा 10 से कालेज में अध्ययनरत विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि दोनों वर्गों में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा जबकि भाग लेने वाले सभी संभागियो को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा।
संयोजक सज्जन कुमार बबेरवाल ने बताया कि व्याख्यान माला का समन्वयक रामावतार भभैवा को बनाया गया है। जबकि शिक्षक सुशील चुनवाल व्याख्याता प्रमोद कुमार भभैवा, लेखाधिकारी झाबरमल सिंगोदिया, रतनलाल भभैवा, शारीरिक शिक्षक रामस्वरूप बबेरवाल पत्रकार बाबूलाल सैनी को व्याख्यान माला में भाग लेने वालों का पंजीयन करने के लिए मनोनीत किया गया है। उन्होंने बताया कि इस आशय का निर्णय राजस्थान बार कौंसिल के पूर्व चेयरमैन व राजस्थान सरकार में अतिरिक्त महाधिवक्ता एडवोकेट चिरंजीलाल सैनी की अध्यक्षता में आयोजित मीटिंग में लिया गया। इस अवसर पर सज्जन कुमार बबेरवाल, रामावतार भभैवा, झाबरमल सिंगोदिया, महेंद्र चुनवाल, रामस्वरूप पीटीआई, प्रमोद भभैवा आदि मौजूद थे।