लोकपाल भण्डारी
रियाँबड़ी उपखण्ड के पादुकलां मे ट्रिपल मर्डर का मामला आया सामने. पुत्र ने अपने ही माता पिता व बहन कि धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी।सुचना पर पादुकलां sho मानवेन्द्र सिंह मय जाप्ते के मोके पर पहुंचकर तीनो शवो को राजकीय चिकित्सालय कि मोर्चरी मे रखवाया।
पादुकलां sho मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि मृतक दिलीप सिंह का परिवार कोरोना काल से पूर्व मद्रास मे रहता था कोरोना काल के बाद पादुकलां मे ज्वैलर्स का कार्य कर अपना जीवन यापन कर रहा था।।बेटे ने मां-बाप और दिव्यांग बहन की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार सोते हुए परिवार पर हमला किया गया। शनिवार रात तीनों का मर्डर करने के बाद पुलिस स्टेशन पहुंचा और हत्या की जानकारी दी।हत्या के आरोपी को हिरासत मे लेकर हत्या के कारण कि पुलिस पूछताछ कर रही है।
मृतक दिलीप सिंह उम्र 50, राजेश कंवर 48वर्ष, प्रियंका 20 वर्ष पुलिस सूत्रों ने बताया कि ये मामला पारिवारिक विवाद का हो सकता है। आरोपी बेटे मोहित सिंह से पूछताछ की जा रही है। इस दौरान ग्रामीणों की लगी भारी भीड़