फुलेरा (दामोदर कुमावत)
श्री राम नगर पुराना फुलेरा कमेटी के तत्वाधान मेंआज
अयोध्या से श्री राम लला के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के निमित्त रविवार को श्री हरसिद्धि हनुमान मंदिर सियाराम बाबा की बगीची से राम भक्तो की टोली गाजे बाजे और रामजी के उद्घोष करते हुए श्री राम नगर, पुराना फुलेरा, कबीर कॉलोनी, मिश्रकॉलोनी, विश्वकर्मा मंदिर, आदर्श कॉलोनी, एल बी एस कॉलोनी होते हुए श्री राम भक्त महिला शक्ति के साथ श्रद्धालुओं की टोली रवाना होकर श्री गणेश मंदिर पहुंच कर, पावन अयोध्या धाम से आए हुए
अक्षत प्राप्त किए संपूर्ण नगर का भ्रमण करते हुए पुनः श्री हरसिद्धि हनुमान मंदिर सियाराम बाबा की बगीची पहुंचे। पूर्व पालिका अध्यक्ष रतन राजोरा बताया कि 1 जनवरी से 7 तारीख तक अक्षत वितरण कार्यक्रम में सोमवार शाम 4 बजे से
गाड़ियां लुहार बस्ती से इस पावन कार्यक्रम का शुभारंभ किया जायेगा
कार्यक्रम के दौरान पूर्व पालिकाध्यक्ष रतनराजोरा दिलीप सुरोलिया,पार्षद जितेंद्र वर्मा,महेश दाधीच, कमल वर्मा, मुकेश शर्मा, मुकेश गहनोलिया, विष्णु सेन, नरेश शर्मा, बजरंग जोशी, विनोद कुमावत, महेश कुमावत, किशोर खारड़िया, हरिओम शर्मा शेखर ढेनवाल, श्रीमती पूनम कुमावत संजू प्रजापत, बीना शर्मा,गीता शर्मा, रीद्ध करण वर्मा, अशोक साहू , सौरभशर्मा, बंटी राजपूत, राजेंद्र सिंह, सूरज सैनी, रुपेश मौर्य, सहित अनेक राम भक्त और माताएं बहने मौजूद रही।