फुलेरा (दामोदर कुमावत)
श्री राम जन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह समिति द्वारा इरोलाव, खेड़ीराम ग्राम पंचायतों में अयोध्या धाम से आए पीतअक्षतों की अगुवाई में ग्रामीण क्षेत्र के नर नारियों ने पलक पावड़े बिछाकर,गाजे बाजे के साथ अगुवाई की, तथा अक्षत लेकर पहुंचे जिला संयोजक शिवजीराम कुमा वत,संयोजक विष्णु सेन, उपखंड संयोजक बजरंग जोशी, मंडल संयोजक महेश दाधीच का ग्राम वासियों ने साफा माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया,
इस मौके पर मुकेश यादव राजेंद्र शर्मा,पोखर मलवर्मा, ताराचंदकुमावत, गोपाल धमानिया, नरेंद्र यादव, शिवजीराम योगी, जगदीश , मोहन लाल , कुमावत ,वंश कुमावत, जगदीश गुर्जर सहित सैकड़ो महिलाए पुरुष उपस्थिति थे, वहीं तेजा काबास गांव में पुखराज कुमावत, शंकर कुमावत, माधव नेमिवाल, रामेश्वर घोड़ेला, गजानंद वर्मा, सरपंच श्रीमती शांतिदेवी, गिरधारी लाल आदि मौजूद रहे।
गौरतलब तलब है की इसी प्रकार आज गणेश मंदिर से सरदार चौधरी पार्षद के नेतृत्व में पीले चावल भाग संख्या 4 में ले जाए गए हैं
श्रीमती पूजा भाटी एवं अमन जैन के नेतृत्व में, भाग संख्या तीन के पीले चावल बांटने के लिए गाजे बाजे के साथ भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती पूनम कुमावत के नेतृत्व में पार्षद पूजाभाटी, गीता शर्मा, बीना शर्मा सहित महिलाओं ने अक्षत वितरण कर निमंत्रण दिया।
जबकि काचरोदा ग्राम पंचायत में छत्रपाल कुमावत,बाबूलाल शर्मा, हनुमान सिंह परिहार, महेश दाधीच, हनुमानलाल कुमावत सहीत कई लोग उपस्थित थे।