रूण फखरुद्दीन खोखर
कलश यात्रा में लिया श्रद्धालुओं ने भाग
रूण-गांव रूण के देवासियों का आथूणा बास में स्थित पाबूजी महाराज के मंदिर में सोमवार से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन की शुरुआत पंडित राम शास्त्री नोखा जोधा के सानिध्य में पूजा अर्चना सें हुई। कथा का समय रोजाना दोपहर एक बजे से 4:15 बजे तक रहेगा, इसी प्रकार नानी बाई के मायरे का आयोजन रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक रहेगा।
इस दौरान विधि-विधान से रूण श्रीभोमिया सा महाराज मंदिर से कथा स्थल पाबूजी महाराज के मंदिर तक कलश यात्रा में महिलाओं ने मंगल गीत गाते हुए और पुरुषों ने जयकारों के साथ गाजे बाजे से नाचते हुए भाग लिया।
इस दौरान कथा वाचक पंडित रामकिशोर दाधीच उर्फ काजू महाराज ने सर्वप्रथम भागवत कथा का महत्व बताते हुए कहा कि भा का अर्थ भक्ति, ग से ज्ञान व से वैराग्य और त से त्याग करना पड़ता है, तभी भागवत कथा श्रवण करने का लाभ मिलता है, इन्होंने कहा कि ऐसे शुभ कार्यों में समय निकालकर कुछ समय भक्ति के लिए निकालकर आप पुण्य प्राप्त कर सकते हैं । इस मौके पर श्रद्धालुओं ने फूल बरसाकर सभी का अभिनंदन किया।