[बाबूलाल सैनी]/ पादूकलां। समीपवर्ती ग्राम पंचायत सथानाकलां के होनहार घुड़सवार शाहरुख खान का बेंगलुरु में आयोजित राष्ट्रीय घुड़सवारी एकयुयुटेशन चैंपियनशिप के टेरड पेकिग में स्वर्ण पदक जीतने पर उसके गांव सथाना में परिवारजन और ग्रामीण वासियों द्वारा गर्म जोशी से स्वागत किया गया। हाकम अली खान ने बताया कि सथाना गांव हमेशा से ही खेलों में, सेन्य युद्ध प्रथम, द्वितीय मे अपने पराक्रम का लोहा मनवाया है।
शहीद इनायत अली खान भारत पाक युद्ध में तथा वीर चक्र मरहूम नूर मोहम्मद खान ने अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए दुश्मन सेना कोअपने देश में खदेड़ दिया। यहां पर फुटबॉल कबड्डी कुश्ती घुड़सवारी वॉलीबॉल हाकी अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रहे हैं। शाहरुख खान के परदादा इमामदीखा जोधपुर लांसर मे घुड़सवार दादा रिसलदार मांग खा 61केवलरी में राइडर शब्बीर खान वर्तमान में 61कैवलरी में कार्यरत हैं जो घुड़सवारी, जंपिंग व पोलो के अच्छे खिलाड़ी है।
घुड़सवारी एशियाड 1982 में स्वर्ण पदक विजेता कर्नल जी एम खान ,राष्ट्रीय स्तर के घुड़सवार लियाकत खान राजस्थान के प्रसिद्ध फुटबॉल प्लेयर सरदार खान ( सांवरिया),इसी गांव से निकले और देश प्रदेश विश्व में राजस्थान व नागौर जिले का नाम रोशन किया। सथाना ग्राम वासियों द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में रिसलदार मांगू खान ए,एस आई लतीफ़ खां हाजी असलम खां (BSF) युडीसी अनवर खां अजीज खां ,(गनेडियर ) नियाज़ मोहम्मद खान (M,T.FLN) अज़ीज़ खान( के, के, टेंट ) सरपंच प्रतिनिधि अयुब खान ठेकेदार असलम खान एम,एम,खान (NRI)भंवरलाल खा मास्टर निसार खान अयुब खान इंचार्ज रिसलदार सिकंदर खान ,डा सिकन्दर खान अख्तर खा( udc),गफार खा ,(AIR)जब्बार खा (BSF) शंकरा राम पुर्व सरपंच ,हरिराम लोरा उपसरपंच सथाना के समस्त ग्रामीण जन उपस्थित रहे।