
फुलेरा (दामोदर कुमावत) कस्बे के निकटवर्ती प्रसिद्ध आस्था के धाम श्री भंदे बालाजी मंदिर पर मंगल वार को श्री भंदे हनुमान सेवा समिति द्वारा पोष बडा का आयोजन किया गया।

समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश पूनिया ने बताया कि मंगलवार को सुबह श्री बालाजी महाराज का भव्य श्रृंगार कर,पोषबडा प्रसादी का आयोजन किया गया । बालाजी के प्रसादी का भोग लगाकर मन्दिर पर उपस्थित श्रद्धालुऔ को प्रसाद के रूप में वितरण किया गया ।

इस अवसर पर समिति का कोषाध्यक्ष हरजी राम चौधरी,सदस्य बालूराम जाखड़,कालूराम कुमावत सहित सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु एवं भक्त गण उपस्थित थे ।


Author: Aapno City News







