
फुलेरा (दामोदर कुमावत) उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के दुर्गा प्रसाद माथुर वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (सिग्नल एवं दूर संचार विभाग) पद से 35 वर्ष 8 माह के सफलतम सेवा काल पूर्ण कर 31 दिसंबर 23 को रेलवे से सेवानिवृत होने पर विभागीय कर्मचारी अधिकारियों ने भावभीनी विदाई दी।

सेवानिवृत्ति कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों ने कहा कि माथुर की सेवानिवृत्ति से विभाग को बहुत बड़ी कमी महसूस होगी, माथुर अपने कर्तव्य के प्रति जागरूक एवं निष्ठावान होते हुए स्टाफ के प्रति सदैव सह योगी रहे हैं। कार्यरत स्टाफ को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।

डीपी माथुर अपने पद के साथ-साथ सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर का कार्य भी संभाले हुए थे, तथा रेलवे के आयोजित कार्य क्रमों की रूपरेखा के साथ, स्टेजएंकरिंग की जिम्मेदारी भी बखूबी निभाते थे माथुर ने अपने सेवा काल में विभिन्न स्तरों पर 36अवार्ड प्राप्त कर सम्मानित होनेका गौरव भी हासिल किया है, स्टाफ द्वारा दी गई विदाई में सहपाठी कर्मचारीगण भाव विभोर होआंसु छलकआए। गौरतलब है कि डीपी माथुर ज्योतिष शास्त्र में विशेष रूचि रखते हैं, इन के द्वारा की गई भविष्यवाणीयां भी कई बार कारगर सिद्ध हुई है।


Author: Aapno City News







