निर्माण संस्था खंडेल की ओर से किशोरी बालिका मेला 5 जनवरी को।


फुलेरा (दामोदर कुमावत) निकटवर्ती ग्राम खंडेल में संचालित निर्माण संस्था खंडेल पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 5 जनवरी को किशोरी बालिका मेले का आयोजन किया जाएगा। संस्था के निदेशक रामेश्वर लाल वर्मा ने बताया कि निर्माण संस्था खंडेल द्वारा संचालित किशोरी बालिका समूह की बालिकाएं हीं इस मेले में भाग लेती है। कार्य क्षेत्र में से17 गावों के कुल 17 समूह, जिनमें 20 से 50 किशोरी बालिकाओं का समूह है,

संस्था द्वारा इन बालिकाओं को शिक्षा, स्वच्छता, राष्ट्रीयता, लघु परिवार सहकारिता के साथ-साथ बाल विवाह, दहेज जैसी कुरितियों के विरुद्ध जागृत किया जाता है, क्षेत्र की बालिकाएं 12-13 वर्ष की होते ही हमारे समूह में भाग लेती है तथा शादी के बाद दूसरे परिवार में चली जाती है हम इन बालिकाओं को भविष्य की आदर्श माता बनने के लिए विगत 18 वर्षों से प्रयासरत हैं, इन हेतु बालिकाओं की साथ प्रत्येक माह उनके गांव में बैठक करते हैं, उन्हें विगत 22वर्षों से जरूरत अनुसार सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराते हैं।आयोजित मेले में 600 से अधिक बालिकाएं सम्मिलित हो रही हैजिनके लिए खेलकूद प्रतियोगिता जिनमें गुब्बारा फोड, रस्सा कस्सी, नृत्य,भाषण, कुर्सी दौड़,सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया। खंडेल ग्राम के आसपास के डेढ़ दर्जन गांवों की किशोरी बालिकाएं सम्मिलित होगी। प्रत्येक प्रतिभागी बालिका को रुमाल एवं विजेता, उप विजेता को निर्माण संस्था खंडेल की ओर से पारितोषिक से सम्मानित किया जाएगा। समापन समारोह अपराह्न 3:00 बजे किया होगा।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer