
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के जयपुर रेलवे स्टेशन पर “स्वच्छता पखवाड़े” के तहत बुधवार को सांसद रामचरण बोहरा, विधायक गोपाल शर्मा व महापौरश्रीमती मुनेश गुर्जर भाजपा मंडलअध्यक्ष राज कुमार शर्मा,स्थानीय पार्षद मंजूराकेश बागड़ा की उपस्थिति में श्रमदान किया गया।

इस मौके पर उपस्थित जन प्रतिनिधियों मंडल रेल प्रबंधक एवं अन्य रेलवे अधिकारियों,कर्मचारियों व नगर निगम कर्मचारीयों द्वारा जयपुर स्टेशन पर सर्कुलेटिंग एरिया,वाहन पार्किंग क्षैत्रों में स्वच्छता श्रमदान किया साथ ही आमजन से ट्रेनों,प्लेटफॉर्म व स्टेशन परिसर में गंदगी नहीं फैलाने की अपील की। जनप्रतिनिधियों द्वारा जयपुर रेलवे स्टेशन पर स्थित महात्मा गाँधी जी की प्रतिमा पर पुष्पार्पण किया।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक विकास पुरवार,ए. डी.आर.एम.(ऑ)संजीव दीक्षित,एडीआरएम(इंफ्रा) मनीष कुमार गोयल, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कृष्ण कुमार मीणा,जयपुर स्टेशन प्रबंधक माहिर देव साथ ही अन्य मंडल शाखा अधिकारि व कर्मचारी उपस्थित रहे।


Author: Aapno City News







