
[बाबूलाल सैनी] पादूकलां ।अयोध्या में 22जनवरी श्रीरामलला की होने वाली प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की जन जागरूकता और आमजन को आमंत्रित करने के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या द्वारा क्षेत्र के आस पास के गांवों में राम भक्त अक्षत कलश लेकर पहुंचे। जहा पर ग्रामवासियों ने ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया।

निकटवर्ती ग्राम पंचात बगग्ड़ के ग्रामधामणिया के मुख्य बस स्टैंड से अक्षत कलश यात्रा का पूजन कर भगवान श्री राम के भजनों को गाते हुऐ श्रद्धालुओ ने जय सियाराम जय श्री राम की जयकारे लगाए।श्रद्धांलू भक्तजन भजन गाते हुए अक्षत कलश यात्रा का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया।

डीजे की धुन पर भगवान श्री राम के भजन और जय कारे लगाए । प्रमुख मार्ग होते हुए यात्रा चारभुजा मंदिर पहुंची जहां पर अक्षत कलश की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई और मंदिर में स्थापित किया जहा से सम्पूर्ण ग्राम में वितरित किए जाएंगे । इसी प्रकार बेडास खुदै,बेडास कलां,धामणिया, नथवाडा,नथावडी,जैजासनी ग्राम में अक्षत कलश लेकर राम भक्त पहुंचे ।



Author: Aapno City News







