
[बाबूलाल सैनी] पादूकलां। जोधपुर जिले के तिंवरी से अयोध्या धाम की पैदल पदयात्रा पर निकले विजेश चौधरी ने लांपोलाई व पादूकलां में बस स्टैंड पर स्थित बालाजी महाराज एंव गायत्री मंदिर में गायत्री माता का दर्शन किए।

जानकारी के अनुसार 1 जनवरी को अपने गांव तिंवरी से पैदल चलकर विजेश चौधरी अपने साथी चेनाराम सोलंकी के साथ लगभग 1125 किमी का सफर तय कर 20 जनवरी को अयोध्या धाम पहुंचकर रामलला के दर्शन करेंगे। इस दौरान बृजेश चौधरी एवं चेनाराम सोलंकी का अभिनंदन सोहनलाल पंचारिया,रामस्वरूप जोशी, रामेश्वर लाल लटियाल रामनिवास भांभू ,आत्माराम वैष्णव, रामेश्वर जांगिड़ ,रतनलाल लटियाल, सोहनराम बावरी युवा शक्ति ग्रामीणों सहित राम भक्त मौजूद रहे।


Author: Aapno City News
