रूण फखरुद्दीन खोखर
रूण-गांव रूण इंदोकली क्षेत्र में शुक्रवार सुबह शीत लहर का प्रकोप देखा गया। किसान महावीर लालरिया ,आसान अली और अब्दुल रशीद गोरी ने बताया कि शुक्रवार रात्रि में शीत लहर का प्रकोप होने से फसलों को नुकसान होने का अंदेशा है,
इन्होंने बताया कि सर्दी के इस मौसम का यह सबसे ठंडा दिन रहा, इसी प्रकार पिछले तीन दिनों से कोहरे का प्रकोप भी छाया रहता है, इन्होंने बताया कि खेतों में बर्फ की चादर जम गई, इसी प्रकार इस सर्दी से जंगली जानवरों को भी बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।