[बाबूलाल सैनी] पादूकलां। निकटवर्ती ग्राम पंचायत मेवड़ा में अक्षत कलश यात्रा पहुंचने पर ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत। अयोध्या में 22 जनवरी श्री राम लाल की होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की जन जागरूकता और आमजन को आमंत्रित करने के लिए अक्षत कलश यात्रा मेवड़ा पहुंची ढोल नगाड़ों पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
साधु संतों के सानिध्य में अक्षत कलश शोभायात्रा अक्षत कलश यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। धार्मिक गीतों की धुन पर शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए इसके बाद शोभा यात्रा के रूप में कलश को अच्छीनाथजी मन्दिर तक लाया गया। पंडित जयनारायण तिवाड़ी ने अक्षत कलश कीअच्छीनाथजी महाराज मंदिर के महंत पीर योगी लक्ष्मणनाथजी महाराज योगी रविनाथजी महाराज ने विधिवत पूजा अर्चना के साथ ही इन कलशों को दर्शनों के लिए स्थापित किया गया।
यात्रा का जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। यात्रा के दौरान लोगों ने जय श्री राम के जयकारे लग योगी रविनाथजी महाराज ने बताया कि अब 22 जनवरी को रामलाल की प्रतिमा के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर मेवड़ा गांव के लोगों को पीले चावल वितरित कर निमंत्रण दिया जाएगा। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या द्वारा क्षेत्र के आस पास के गांवों में राम भक्त अक्षत कलश लेकर पहुंचे। जहा पर ग्रामवासियों ने ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया। निकटवर्ती ग्राम खानपुरा के मुख्य बस स्टैंड से अक्षत कलश यात्रा का पूजन कर भगवान श्री राम के भजनों को गाते हुऐ श्रद्धालुओ ने जय सियाराम जय श्री राम की जयकारे लगाए।श्रद्धांलू भक्तजन भजन गाते हुए अक्षत कलश यात्रा का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया।डीजे की धुन पर भगवान श्री राम के भजन और जय कारे लगाए । प्रमुख मार्ग होते हुए यात्रा करणी माता मंदिर पहुंची जहां पर अक्षत कलश की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई और मंदिर में स्थापित किया जहा से सम्पूर्ण ग्राम में वितरित किए जाएंगे। इसी प्रकार ग्राम खानपुरा,नथवाडा,नथावडी, खेडा धुणा ग्राम में अक्षत कलश लेकर राम भक्त पहुंचे ।