फुलेरा (दामोदर कुमावत) श्री कुमावत समाज सामूहिक विवाह एवं विकास समिति की 20 वें सामुहिक विवाह सम्मेलन को लेकर आवश्यक मीटिंग 11 जनवरी अमावस्या को भंदेबालाजी स्थित कुमावत समाज के नवीन भवन पर समिति अध्यक्ष पन्नालाल सरस्वा की अध्यक्षता में आयोजित होगी ।
समिति के महामंत्री गौरी शंकर मारवाल ने बताया कि मीटिंग में आगामी 12 मार्च फुलेरा दूज को समितिद्वारा आयोजित 20 वे सामूहिक विवाह की व्यवस्थाओ पर विचार विमर्श होगा । जिसमें विवाह मे आने वाले समाजबन्धुओ की व्यवस्था स्टेज,तोरण द्वार, विवाह मण्डप,लाईट टेन्ट,फर्नीचर, उपहार, जैवर, वर वधु की पोशाक सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाओ हेतु टेंडर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अब तक 29 जोड़ों का विवाह पंजीयन हो चुका है, और समाज बंधु अपने पुत्र पुत्री का विवाह सम्मेलन में करवाना चाहता है।वह भी आवेदन कर सकते है।बैठक में संयोजक सीताराम बड़ी वाल,बाबूलाल सिरोहिया, भंवरलाल मामोडीया, लादु राम जेठीवाल ,कोषाध्यक्ष भीवाराम दम्बीवाल, छोटू रामबड़ीवाल, तेजूलाल ईयाणा,गजानंद नागा सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य भाग लेंगे ।