
फुलेरा (दामोदर कुमावत) भगवान श्री राम की मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर श्रीराम भक्तों द्वारा अयोध्या से आए हुए पीले चावलों का वितरण क्षेत्र के सभी जगह पर राम भक्तों की टोली के माध्यम से अक्षत वितरण का कार्य हर्ष उल्लास के साथ कर रहे हैं,

जिला संयोजक शिवजी रामजी कुमावत उत्तराखंड के संयोजक मनीष सूटवाल जिला सहसंयोजक विष्णु सेन, फुलेरा उपखंड संयो जक बजरंगजोशी, पवन कुमावत फुलेरा मंडल संयोजक महेश दाधीच फुलेरा नगर संयोजक राजेश गौड, सहसंयोजक धर्मेंद्र सैनी,उपखंड मीडिया प्रभारी मोहितशर्मा, प्रचार मंत्री राजेंद्र वर्मा द्वारा सर्व प्रथम बालाजी का मंदिर कुमावत बगीची श्री राम नगर मे अयोध्या से आए पीले अक्षत कलश पूजन कार्यक्रम पंडित कुंज बिहारी शर्मा के द्वारा कर फुलेरा नगर में पीले चावल वितरण शुरू किया गया।

जिसमें फुलेरा नगर के संयोजक संजय पारीक, शेषनारायण, श्याम लाल, ताराचंद सैनी, मनमोहन सिंह, सुरेश सैनी मार्बल, अशोककुमार शर्मा,प्रियांशु शर्मा, चेतनसैनी,अमनजैन, पूजा भाटी, अंकित जैन, राजेश बंजारा, महेश सोनी, मूलचंदकुमावत,रमेशजोशी हेमलता सैनी, देवकीनंदन सोनी, मुकेशशर्मा, गजेंद्र सिंह शेखावत, अभिषेक वर्मा, किशोर खारडिया, कमलवर्मा मुकेश गनोलिया पूनम कुमावत, गीता शर्मा, दिलीप सुरोलिया, रतन राजोरा, नरेश शर्मा, मोहित शर्मा,जोरावरसिंह शेखावत निरंजनसिंहनरूका,विक्की सिंह नरूका, एवं नगर के सभी राम भक्तो का बोल बाला था ।


Author: Aapno City News
