निर्माण संस्था खंडेल पर किशोरी बालिका मेले का आयोजन। इंग्लैंड से आए जेम्स पीटर ने की शिरकत,


फुलेरा (दामोदर कुमावत) निकटवर्ती ग्राम खंडेल में संचालित निर्माण संस्था खंडेल पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 5 जनवरी को किशोरी बालिका मेले का आयोजन किया गया। संस्था के निदेशक रामेश्वर लाल वर्मा ने बताया कि आयोजित मेले में इंग्लैंड से आए हुए विशेष मेहमान जेम्स पीटर ने संपूर्ण मेले में शिरकत कर मेला गति विधियों में शराबोर रहे।

निर्माण संस्था खंडेल द्वारा संचालित किशोरी बालिका समूह की बालिकाओं ने हीं इस मेले में भाग लिया,मेले में कार्य क्षेत्र से 17 गावों के कुल 17 समूह, जिनमें 20 से 50 किशोरी बालिकाओं का समूह है, समूह की बालिकाओं ने ही मेले में भाग लिया, संस्था द्वारा इन बालिकाओं को शिक्षा, स्वच्छता, राष्ट्रीयता, लघु परिवार सहकारिता के साथ-साथ बाल विवाह, दहेज जैसी कुरितियों के विरुद्ध जागृत किया जाता रहा है, क्षेत्र की बालिकाएं 12-13 वर्ष की होते ही हमारे समूह में भाग लेती है तथा शादी के बाद दूसरे परिवार में चली जाती है,

जहां इन्हें भविष्य की आदर्श माता बनने के लिए विगत 18 वर्षों से प्रयास किए जा रहे हैं, इन बालिकाओं के साथ प्रत्येक माह उनके गांव में बैठक करते हैं, उन्हें विगत 22वर्षों से जरूरत अनुसार सेनेटरी रुमाल उपलब्ध करवाये गये।आयोजित मेले में 50 से अधिक आयोजक व616 से अधिक किशोरी बालिकाएं सम्मिलित हुई , मेले में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओ में गुब्बारा फोड, रस्सा कस्सी, नृत्य, भाषण, कुर्सी दौड़,सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया।

मेला समापन समारोह की मुख्य अतिथि सी को ई-डेको इन संस्था प्रमुख मंजू जोशी रही जहां जोशी ने प्रत्येक प्रतिभागी विजेता, उप विजेता बालिकाओं को निर्माण संस्था खंडेल की ओर से पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer