रूण फखरुद्दीन खोखर
रूण-राम नाम की महिमा अपरंपार है, जो जीव राम नाम का जाप करता है उसके भव सागर पार हो जाता है। यह विचार रूण के देवासियों का बास में स्थित पाबूजी महाराज के मंदिर में कथा वाचक संत रामकिशोर दाधीच उर्फ काजू महाराज ने कहे।

इस मौके पर शनिवार को कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया और भगवान कृष्ण के भजनों पर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया। इसी प्रकार इन्होंने कहा कि व्यक्ति सत्संग और भागवत कथा में राम नाम का अमृत पीकर स्वर्ग का हकदार हो जाता है। अगर जन्म मरण से छुटकारा पाना हो तो ईश्वर भक्ति में लग जाना चाहिए।

इस मौके पर इन्होंने संगीतमय भजन लावो लेलो रे सत्संग रो मिलेगो नहीं मौको बारंबार सुनाकर उपस्थित श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।

Author: Aapno City News






