रूण फखरुद्दीन खोखर
रूण-गांव रूण में अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन के द्वारा बेहतर कपास परियोजना के तहत महिलाओं और किसानो की बैठक आयोजित की गई।
रामप्रसाद गोलिया ने बताया की फाउंडेशन की अधिकारी मधु मैडम ने महिलाओ को जेंडर इंक्लूजन, फसल सुरक्षा, स्वाथ्य, रासायनिक दवाइयों के नुकसान, जैविक कीटनाशी, बनाने के तरीके, किचन गार्डन, सभ्य कार्य, बाल मजदूरी, मजदूर पॉलिसी, सामाजिक सुरक्षा कॉकटेल स्प्रे के नुकसान के बारे में और बेन दवाईयो के बार में तथा किसानों को फसल में स्प्रे करते समय सेफ्टी किट पहनाकर स्प्रे करें के बारे में जानकारी दी।
इस मीटिंग में 65 महिला और 20 पुरुष किसानों ने भाग लिया l मीटिंग के अंत में प्रश्न उत्तर भी किया गया है जिसमें महिलाओं को और पुरुषों को इनाम देकर सम्मानित किया गया।