
रूण फखरुद्दीन खोखर
कथा की पूर्णाहूती पर आज सुबह होगा हवन
रूण-गांव रूण के देवासियों का आथूना बास में चल रही श्रीमद् भागवत कथा की पूर्णाहुति रविवार को हुई। इस तरह सोमवार सुबह 10 बजे कथा विराम पर हवन का आयोजन होगा जिसमें काफी संख्या में यजमान भाग लेंगे।

कथा वाचन के अंतिम दिन कथा वाचक पंडित रामकिशोर दाधीच उर्फ काजू महाराज ने कहा कि कृष्ण सुदामा की दोस्ती को भुलाया नहीं जा सकता ,भगवान कृष्ण ने गरीब सुदामा के घर पर जाकर खाना खाया। इसी प्रकार रुक्मणी विवाह का आयोजन भी हुआ तथा राजा परीक्षित का मोक्ष भी हुआ।

इस मौके पर इन्होंने कहा कि दोस्ती के खातिर गरीबी और अमीरी नहीं देखी जाती हैं और ऊंचे पद पर जाने के बाद अपने गरीब दोस्तों को नहीं भूलने का पैगाम कृष्ण भगवान ने दिया था जिसको आज भी दुनिया याद करती है, इन्होंने कहा कि पैसा हाथ का मेल है
इसीलिए हमें पैसा या पद का घमंड नहीं करना चाहिए और समय-समय पर धार्मिक कार्यों में पैसा खर्च करना चाहिए। इन्होंने विशेष प्रवचन के तहत कहा कि पुण्य की जड़ पाताल में और पाप की जड़ अस्पताल में आप देख सकते हैं। इस मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।


Author: Aapno City News







