निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिवर का हुआ आयोजन

लोकपाल भण्डारी

सन्तोष आदर्श विद्या मंदिर संस्थान रियाँ बड़ी के सौजन्य
से आर जी चेरिटेबल जैतारण द्वारा संचालित दिव्य ज्योति हॉस्पिटल के द्वारा आयोजित एक दिवसीय निशुल्क नेत्र जांच चिकित्सा , शल्य एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन सिटी कैंपस गढ़ में हुआ।

शाला प्रधान श्याम सुंदर रूणवाल ने जानकारी देते हुए बताया जांच शिविर में रियाँ बड़ी सहित ग्रामीण अंचल के कुल 270 व्यक्तियों ने अपना पंजीकरण करवाया। जिसमें से 53 व्यक्तियों को ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण हेतु चयनित किया गया। जिन्हें सन्तोष बाल वाहिनियों द्वारा दिव्य ज्योति हॉस्पिटल जैतारण ले जाया गया। जहाँ जोधपुर के सुविख्यात नेत्र विशेषज्ञ डॉ. चन्दन कल्ला द्वारा उनका निःशुल्क ऑपरेशन लेंस प्रत्यारोपण किये जायेंगे।

शेष व्यक्तियों को नेत्र जांच करके उनको नेत्रों के लिए ड्राप एवं दवाइयां प्रदान की गई।आर जी चेरिटेबल ट्रस्ट के शिवप्रसाद कालानी के अनुसार उनकी संस्था गत पांच वर्षों से ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के एक सौ से अधिक शिविरों का आयोजन करके मानव सेवा का कार्य कर रही हैं। रियाँ बड़ी में उनका यह तीसरा शिविर हैं।

इस मौके पर रियाज मोहम्मद, कैलाश चंद गौड़, महेंद्र सिंह राजपुरोहित, लिखमाराम सैनी,आदि कार्यकर्ताओं ने शिविर के सफल आयोजन में अपना योगदान दिया मिठूलाल, मणियार , जगदीश प्रसाद राठी, बृज मोहन ठाडा , जुगलकिशोर मणियार, बेनिगोपाल लाहौटी, कैलाश चंद लाहौटी, रामेश्वर बल्दवा, विनोद गौड़, सीताराम पाराशर आदि कस्बेवासियों ने सन्तोष शिक्षण समूह एवं आर जी चेरिटेबल ट्रस्ट के इस नेक कार्य की सराहना की।पांच सदस्यीय चिकित्सा दल का अभिनंदन सन्तोष शिक्षण समूह के सरंक्षक गुलाब चंद रूणवाल द्वारा माल्यार्पण एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer