[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

निर्माण संस्था खंडेल प्रांगण पर रविवार को सामुदायिक जागरण शिविर आयोजन।


500 से अधिक ग्रामीणों ने की शिरकत।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
निकटवर्ती ग्राम खंडेल में निर्माण संस्था खंडेल प्रांगण में रविवार को सामुदायिक जागरण शिविर का संस्था की ओर से आयोजन किया गया।शिविर में कार्यक्षेत्र के 500 से अधिक ग्रामीण पुरुष, महिला, युवक, युवतियां एवं किसानो ने भाग लिया। शिविर में वर्तमान परिदृश्य में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से होने वाले लाभ और हानि के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा हुई ।

आज के इस आयोजन में जोबनेर कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर संग्राम सिंह ने महाविद्यालय के बारे में विस्तृत जानकारी एवं इतिहास से अवगत कराया । सांभर साल्टस लिमिटेड के महाप्रबंधक रक्षपाल सिंह ने योग और ध्यान से अपना शरीर स्वस्थ रखने के बारे में समझाया । पूर्व अधिशासी अभियंता भंवर लाल सांभरिया ने उपलब्ध जल स्रोतों एवं उपयुक्त जल उपयोग के लिए ग्रामीण जन को बताया ।

जीवन राम जी ने महिला, किसान और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाओं के बारे में समझाया। हेमराज कुमावत एडवोकेट ने महिला अधिकार सुरक्षा संपत्ति का अधिकार आदि के बारे में जानकारी दी । सभी अतिथियों ने जनता के बीचअपने विचार प्रकट किए ।निर्माण संस्था खंडेल के अध्यक्ष डॉ ओम प्रकाश दायमा, निदेशक रामेश्वर लाल वर्मा पूरे समय गोष्ठी में सम्मिलित रहे। कार्य कारिणी सदस्य बागेश्वर, सरदार मल मीणा, हरि सिंह मनोहर पूरे समय शिविर में उपस्थित रहे ।

बालिका संसद खंडेल की प्रधानमंत्री ललिता कुमावत और उनके मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों एवं अनेक सांसदों की उपस्थित इस आयोजन में रही। जनेश्वर वर्मा फार्मासिस्ट अहमदा बाद, सुनीता देवी त्योदा, संतोष प्रतापपुरा, सोहनी भाटीपुरा, मीरां देवी काजीपुराऔर सुरज्ञान कंवर कंवरासा सहित सभी ग्राम सहेलियां उपस्थित थी संस्था के स्टाफ में दिलीप नायक, ममता देवी, मोहन लाल व्यवस्था देख रहे थे । अपरान्ह 4:00 बजे निर्माण संस्था के अध्यक्ष ओम प्रकाश दायमा ने समापन की घोषणा के साथ ही शिविर संपन्न हुआ ।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]