
प्रसून पंवार की पुण्यतिथि पर65जनोंने किया रक्तदान
फुलेरा (दामोदर कुमावत) कस्बे के श्रीरामनगर स्थित माली सैनी समाज भवन में सोमवार प्रातः 10 बजे प्रसुन सेवा संस्थान फुलेरा द्वारा दिवंगत प्रसून पवार की 14 वी पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर तेजकरण सैनी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

मुख्य अतिथि महंत सत्य नारायण महाराज थे, वही विशिष्ट अतिथि पार्षद अमरचंद सैनी, मदन गढ़वाल, पूजा भाटी, आशा सैनी,यतींद्र झांकडा, सरदारसिंह चौधरी, कैलाश सैनी,पूर्व पालिका उपाध्यक्ष शिवचरण सैनी, देवीलाल गढ़वाल ने दिवंगत प्रसून पंवार के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पितकिए तथा अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया ।

रक्तदाता के रूप में राजेंद्र इंदौरा और विमलेश दाधीच ने सर्वप्रथम रक्तदान कर शिविर का श्रीगणेश किया। मुख्य अतिथि महंत सत्यनारायण महाराज ने कहा की रक्तदान पुण्य का कार्य है ,आपका दिया गया रक्त किसी के परिवार की खुशियां लोटा सकता है अत हमें समय समय पर ऐसे आयोजन में भाग लेना चाहिए और वर्ष में तीन बार रक्तदान करना चाहिए।

जानकारी देते हुए संस्था के रोशन ग्लाधवाल ने बताया की हर वर्ष प्रसून पंवार की पुण्यतिथि के उपलक्ष पर यह शिविर आयोजित किया जाता है।इस मौके पर संतोकबा दुर्लभ जी ब्लड बैंक जयपुर की टीम ने डॉक्टर अंशिका यादव की देख रेख में रक्त संग्रहित किया। इस दौरान माली सैनी समाज के अध्यक्ष धर्मेंद्र सैनी, पूर्व पार्षद सुरेश सांखला, रामजीलाल पापटवान, पिंटू गढ़वाल,हेमराज गढ़वाल, राजेंद्र सैनी,सूरज गढ़वाल, नितेश सैनी, विमलेश दाधीच गणेश सैनी, रोहित, राहुल इंदौरा, सहित सैंकड़ों की तादाद में प्रबुद्धजन उपस्थित रहें। शिविर में कुल 65 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। अंत में तेजकरण बड़ीवाल ने सभी का आभार प्रकट किया। सभी रक्तदाताओं को उपहार स्वरूप प्रशस्ति पत्र और बेग दिए गए।


Author: Aapno City News







