[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

घर घर अक्षत वितरण रामभक्तों में भारी उत्साह जगह जगह पर हुआ रामभक्तों का हुआ भव्य स्वागत

[बाबूलाल सैनी] पादूकलां। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या में बना रहे श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर घर-घर जाकर अक्षत का वितरण किया जा रहा है महेंद्र सैनी ने बताया कि 22 जनवरी को भव्य श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित होगा जिसको लेकर क्षेत्र में भी उत्साह का माहौल है। 22 जनवरी को आस पास के क्षेत्र में भी घर-घर में दीपक जलाकर व रोशनी कर त्यौहार मनाया जाएगा।

इसी तरह रोहिसा, लुंगियां,सुरजगढ,कालाणी कुम्हार , डोडियाना, मैं राम भक्त घर-घर जाकर पीले चावल बांटकर, शेखपुरा सुदवाड,रोहिड़ा, जसवंतपुरा मथानिया झीटिया, किरोकि ढाणी, सथाना में राम भक्त घर-घर पहुंचकर अक्षत पीले चावल अक्षत वितरण किया जारहे है। राम भक्त ने मेरी झोपड़ी के भाग जागे मेरे घर राम जी का संदेश पहुंचते हुए राम भक्तअयोध्या से आए हुए अक्षत स्मृति चिन्ह घर-घर विकसित किया जा रहे हैं जिनमें ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर घर-घर निमंत्रण देने पहुंचे राम भक्तों का भव्य स्वागत किया गया।

सहित रामभक्त उप सरपंच दामोदर प्रसाद पारीक, चैनसिंह राठौड़, हीरालाल जांगिड़, गोपाल बंजारा,रामनारायण घटियाला, रामजीवन प्रजापत ने बताया कि 22 जनवरी 2024 को संपूर्ण ग्रामवासियों को दीपावली रूप में त्यौहार मनाने के लिए आग्रह किया। बढ़ चढ़कर दीपूउत्सव के तरह दीपावली मानावे आवे। युवा शक्ति व स्वयंसेवकों ने 22 जनवरी को राम मंदिर प्रतिष्ठान पर अपने-अपने घरों में वह आस पास बने मंदिरों दीपमाला सजाएं। सहित रामभक्त व महिलाऐं बड़ी संख्या मौजूद रहें ।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]