[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

ग्रामीण अंचल में मंगलवार को बर्फीली हवाओं से एक का देख ठंड बढ़ गई

[बाबूलाल सैनी] पादूकलां । कस्बे में आसपास ग्रामीण अंचल में मंगलवार को बर्फीली हवाओं से एक का देख ठंड बढ़ गई जिससे जनजीवन प्रभावित नजर आया सर्द हवाओं व घने कोहरे के चलते सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर सुबह 9 बजे तक वाहन चालक अपने वाहनों की रेड लाइट से लाकर सफर करते दिखे वहीं राजमार्ग पर चलने वाले ट्रैक्टर चालकों सहित अन्य वाहन चालक राजमार्ग के पास ही वाहनों को रोककर अलाव तापते दिखाई दिए

इसी तरह कस्बे में भी बड़ी सर्दी से जनजीवन प्रभावित रहा कस्बे के मुख्य बाजार में लगी चाय की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ देखने को मिली वही जो दोपहर में निकली धूप से ग्रामीणों को ठंड में थोड़ी राहत मिली सांय साढ़े 5 बजे पुन चली ठंडी हवाओं से बाजार व एनएच 58 पर सन्नाटा छाया रहा वहीं क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में भी बड़ी सर्दी से जनजीवन प्रभावित रहा । सुबह से ही शीत लहर चलने से सर्दी ने ठिठुराया लोग सर्दी के मारे गर्म कपड़ों में लिपटे रहे साथ ही अलाव का सहारा लेकर सर्दी से बचाव करने का जतन करते दिखे सर्दी के चलते बाजारों में भी चहल-पहल भी कम दिखाई दी। सर्द हवा का असर ब‘चों और वर्ग लोगों पर अत्यधिक होता है ।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]