रेलवे यार्ड में पतंग लूटने व, चाइनी मांजे पर हो कार्रवाही।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
जीआरपी थाने पर थाना प्रभारी गुलजारीलाल की अध्यक्षता में सीएलजी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पूर्व पालिका अध्यक्ष रतन लाल राजोरा नेता प्रतिपक्ष संजयपारीक, पार्षद पूजा भाटी, एस के माथुर, सत्य नारायण कुमावत सहित सीएलजी सदस्य एवं थाना स्टाफ मौजूद रहा, इस मौके पर थाना प्रभारी गुलजारीलाल ने उपस्थित सदस्यों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि मकर संक्रांति त्योहार पर होने वाली पतंगबाजी में लोगों द्वारा अवैधानिक रूप से चाइनीस मांजे को पतंग उड़ाने के काम में लिया जाएगा,
जो जनजीवन के लिए घातक है, वहीं देखा गया है कि रेलवे यार्ड में ट्रेनों के आवागमन सतत चलता रहता है और पतंग लूटने के चक्कर में युवा लोग ट्रेनों की अनदेखी कर पतंग लूटते हैं इनकी रोक थाम के लिए कार्रवाई करने के लिए राजकीय पुलिस थाना एवं रेलवे सुरक्षा बल के सहयोग से चाइनीस मांजे और यार्ड में पतंग लूटने वालों पर रोकथाम की जा सके, को लेकर आगामी दिवस पर एक सम्मिलित बैठक आयोजित कर मकर संक्रांति पर्व पर सतर्कता बढ़ाते हुए कोई अनहोनी न हो सके कार्रवाई की जावे। इसके लिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव लेकर राजकीय थाना एवं आरपीएफ थाने से संपर्क कर तुरंत एक बैठक आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया।