स्वायत शासन विभाग के आदेशों पर वरिष्ठ सहायक ने नगर पालिका के रिकॉर्ड रूम का ताला खोलकर सीज मुक्त किया ।


फुलेरा (दामोदरकुमावत) वरिष्ठ सहायक भुमि शाखा प्रभारी विशाल माथुर ने नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी शिकेश कांकरीया के हस्ताक्षर युक्त आदेशों के बाद नेता प्रति पक्ष व पार्षदो की मोजूदगी मे बुधवार को रिकार्ड रूम का ताला खोलकर सीज मुक्त किया ।

गौरतलब है कि पालिकाध्यक्षा श्रीमती संगीता अग्रवाल ने ईओ शिकेश कांकरीया पर भ्रस्टाचार का आरोप लगाते हुए 15 दिन पुर्व 27 दिसम्बर 2023 को पालिका परिसर मे धरना- प्रदर्शन कर रिकार्ड रूम पर ताला लगाकर सीज कर दिया था। इससे जनता के रोजमर्रा कार्य ठप्प हो गये थे। इस पर ईओ कांकरिया ने रिकार्ड रूम का ताला खुलवाने हेतु निर्देशक व वरिष्ठ संयुक्त विधि परामर्श स्वायत शासन विभाग को पत्र लिखकर रिकार्ड रूम का खुलवाने हेतु आवेदन किया था।

आवेदन पर स्वायत शासन विभाग जयपुर द्वारा 9 जनवरी 2024 को पत्र प्रेषित कर विधि अंतर्गत अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को नगर पालिका के सभी अभिलेखो की अभिरक्षा और रखरखाव हेतु अधिकृत किया गया है वहीं पत्र में लिखा है कि अध्यक्ष नगर पालिका मंडल फुलेरा के रिकॉर्ड रूम सीज करने की कार्रवाई अवैधानिक है।

इस पर पालिका अधिशासी अधिकारी शिंकेशकांकरिया ने वरिष्ठ सहायक (भूमि शाखा प्रभारी) विशाल माथुर को निर्देशित किया कि रिकॉर्ड रूम को उक्त धारा के अंतर्गत रिकॉर्ड रूम का ताला खोलकर सीज मुक्त किया जावे इस पर विशाल माथुर ने नेता प्रतिपक्ष संजय पारीक, पार्षद श्रवण लाल वर्मा ,ताराचंद सैनी ,पार्षद प्रतिनिधि राजेंद्र सैनी ,भाजपा मण्डल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह शेखावत सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सीज किए गए रिकॉर्ड रूम के ताले खोले गए।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer